समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक बेटी घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेमी के साथ चली गई। परिवार के लोग दूसरी जगह उसकी शादी लगभग तय कर चुके थे। नवरात्रि में गोद भराई थी। बताते हैं कि पिता ने लोकलाज के डर से तनाव में आकर फांसी लगा ली। मृतक के बेटे ने यह बात बताई। उधर, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बेटे ने बताई यह पूरी बात
जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। मृतक के पुत्र का कहना है कि उनके पिता किसानी करते थे।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड की, रोती-कांपती घर पहुंचीं अभिनेत्री
मृतक के बेटे ने बताया कि उसकी 3 बहने हैं। छोटी बहन की शादी अभी नहीं हुई है। वह बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती है। शादी लगभग तय हो चुकी है और नवरात्रि में लड़के वाले गोदभराई के लिए आने वाले थे। मृतक के बेटे ने बताया कि इससे पहले ही बहन पड़ोसी युवक के साथ चली गई है। पिता ने रिपोर्ट भी लिखाई। काफी तलाश की है, लेकिन कुछ पता नहीं चला है। इसी तनाव में पिता ने फांसी लगा ली।
ये भी पढ़ें : बांदा में हैंडपंप से टकराई बाइक, एक भाई की मौत-दूसरे की हालत गंभीर