समरनीति न्यूज , महोबा : महोबा में एक 12 साल की बच्ची ने कुएं में कूदकर जान दे दी। वजह यह है कि बच्ची से खेलते समय घर में पिता की बाइक का शीशा टूट गया। वह डर गई कि माता-पिता देखेंगे तो डाटेंगे। घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम छाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा, मामले की जांच जारी
जानकारी के अनुसार बुधवारा गांव के चंद्रभान श्रीवास 12 साल की बेटी प्रीति अपनी बड़ी बहिन सुषमा के साथ घर में खेल रही थी। उनके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे।
Banda : घर से निकले व्यक्ति का शव रेलवे पटरी पर मिलने से हड़कंप
बताते हैं कि खेलते समय घर में खड़ी बाइक का शीशा टूट गया। बड़ी बहन सुषमा ने कहा कि मम्मी पापा आएंगे तो पीटेंगे। दोनों ने पहले तो शीशा ढूंढा। फिर नहीं मिला तो छोटी बहन ने डर में कुएं में छलांग लगा ही। गांव के लोगों ने कुएं में कूदते देखा तो चौंक गए। भागकर पहुंचे और किसी तरह बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने किसी तरह पहुंचकर बच्ची को बाहर निकलवाया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : यूपी मौसम विभाग का अलर्ट, पूरब से पश्चिम तक प्रदेश के इन जिलों में आंधी-बारिश..