Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

UP : मंत्री रामकेश ने कहा-नई उर्जा के साथ आगे आएं और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं

UP : Minister Ramkesh Nishad said-come forward with new energy

समरनीति न्यूज, बांदा : भाजपा का राष्ट्रीय सदस्यता अभियान एक बड़ा अवसर है नए विचारों और उर्जा को समाहित करने का। ऐसे अभियान भविष्य में पार्टी की मजबूती का आधार बनते हैं। हम सभी को इन बातों को याद रखना है। नई उर्जा के साथ आगे आना है। सदस्यता अभियान को सफल बनाना है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यों को साथ जोड़ना है।

मंत्री रामकेश निषाद ने की क्षेत्र में कई कार्याशालाएं

ये बातें उत्तर प्रदेश के जलशक्ति विभाग के मंत्री रामकेश निषाद ने कहीं। श्री निषाद बांदा में अपनी विधानसभा क्षेत्र तिंदवारी में मंडल स्तरीय सदस्यता अभियान कार्याशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

UP : Minister Ramkesh Nishad said-come forward with new energy

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी ‘सदस्यता अभियान-2024’ को सफल बनाने के लिए जलशक्ति मंत्री लगातार क्षेत्र में कार्याशालाएं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : योगी कैबिनेट के फैसले, गांवों में पाइप पेयजल योजना को मंजूरी-कुल 13 प्रस्तावों पर मुहर

आज तिंदवारी के श्रीराम मैरिज हाल काली माता मंदिर में उन्होंने ऐसी ही एक कार्यशाला को संबोधित किया। कहा कि ऐसे अभियान न केवल रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होते हैं, बल्कि नए विचारों और ऊर्जा को समाहित करने का अवसर भी देते हैं। यही अभियान पार्टी को मजबूत बनाने का आधार बन जाते हैं।

UP : Minister Ramkesh Nishad said-come forward with new energy

इसी तरह तिंदवारी के कालेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित कार्याशाला को भी संबोधित किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें।

”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास”

ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिकों को संगठन के साथ जोड़ें। ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास” के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ें।

UP : Minister Ramkesh Nishad said-come forward with new energy

इसके अलावा राज्यमंत्री आज शिवदर्शन महाविधालय कल्याणपुर जसईपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने भी पहुंचे। वहां प्रशिक्षुओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास ट्रेनिंग पूर्ण करने पर किट एवं प्रमाणपत्र वितरित किए। बताते चलें कि कौशल विकास योजना के अंतर्गत लगभग 1.45 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें : UP : नंबर अच्छे देना गुरू जी, वरना.! छात्र की धमकियों से परेशान शिक्षक ने लिखाई रिपोर्ट

योगी कैबिनेट के फैसले, गांवों में पाइप पेयजल योजना को मंजूरी-कुल 13 प्रस्तावों पर मुहर