Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

UP : महिला इमराना ने टाइम बम का दिया था आर्डर, अब पुलिस कर रही पूछताछ

UP : Imrana woman who ordered time bomb arrested interrogation begins

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में टाइम बोतल बम (आईईडी) बनवाने का आर्डर देने वाली महिला इमराना को एसटीएफ और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इमराना को एसटीएफ और शहर कोतवाली की संयुक्त टीम ने घर से पकड़ा है। पुलिस को पूरी उम्मीद है कि अब महिला की साजिश का खुलासा होगा।

STF के बाद IB भी करेगी पूछताछ

एसटीएफ के बाद अब दिल्ली से आईबी की टीम भी मुजफ्फरनगर पहुंचकर महिला इमराना से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि शामली के के बंतीखेड़ा गांव के आजाद की पत्नी इमराना दवाई देने और तंत्र-मंत्र का काम करती है। काफी समय से प्रेमपुरी में परिवार के साथ रहती है।

ये भी पढ़ें : दंगल की ‘छोटी बबीता’ एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन 

बताते हैं कि उसका नेटवर्क काफी बड़ा है। बताते चलें कि शुक्रवार को एसटीएफ ने मिमलाना रोड के जावेद को गिरफ्तार किया था। चार टाइम बोतल बम (आईईडी) बरामद हुए हैं। इमराना का नाम उजागर होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। 10 हजार रुपए देकर बाद में 40 हजार हजार का वादा हुआ था।

संबंधित मुख्य खबर पढ़ें : मुजफ्फरनगर में STF ने 4 टाइम बम किए बरामद, गिरफ्तार जावेद खोलेगा बड़ी साजिश