Friday, September 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक हादसे, छात्र समेत दो की मौत-एक व्यक्ति घायल

Tragic accident in Banda, two including student killed, one injured

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। एक जगह दो बाइको में आमने-सामने तेज टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार एक छात्र

की मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जसपुरा और गिरवां में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार जसपुरा क्षेत्र के नारायण गांव के शैलेंद्र (18) पुत्र श्याम आज शाम बाइक से जा रहे थे। सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इससे शैलेंद्र और दूसरी बाइक पर सवार बासुदेव (40) घायल हो गए। दोनों लोग काफी देर तक मौके पर ही पड़े रहे।

ये भी पढ़ें : Banda : अचानक अन्ना पशु से टकराकर बाइक सवार ससुर की मौत, दामाद घायल 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां शैलेंद्र ने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा प्रेमचंद्र ने बताया कि शैलेंद्र झझरीपुरवा स्थित विद्यालय में इंटर के छात्र थे। वह दो भाइयों में छोटे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिजली पोल से टकराया ई-रिक्शा

उधर, गिरवां क्षेत्र के स्योढ़ा गांव के शरीफ (46) ई-रिक्शा चालक थे। आज दोपहर शेरपुर से रिक्शा लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में मवेशी को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा बिजली पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा का अगला हिस्सा बुरी तरह कुचल सा गया। इससे चालक शरीफ भी दब गया। जबतक पुलिस ने उसके बाहर निकाला। तबतक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें : बांदा में प्रधान के भतीजे ने मां की डांट पर उठाया खौफनाक कदम, परिवार में कोहराम..

इटली की इस हसीना के बैकपोज ने मलाइका अरोड़ा को किया फेल, हकीकत से चौंक जाएंगे आप