Saturday, March 22सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक हादसा, ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत

Tragic accident in Banda two death

समरनीति न्यूज, बांदा : एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। हालांकि, तबतक ट्रक चालक वाहन लेकर भाग चुका था। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर, जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।

ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार

जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के मजरा पचासाडेरा के रामगोपाल (30) पुत्र देवी प्रसाद काम से खेतों पर गए थे। उनके पड़ोसी जयनरायन निषाद (32) भी अपने खेत पर काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : बांदा : स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मारने के बाद चालक की मौत, हत्या का आरोप

बताते हैं कि वहां से दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में दोनों को फतेहपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग रोते हुए मौके पर पहुंचे। मृतक रामगोपाल आविवाहित थे। और 6 भाइयों में चौथे नंबर के थे। वहीं दूसरे मृतक जयनरायन 3 भाइयों में दूसरे नबंर के थे। परिजनों का हाल बेहाल है।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में 17 साल की छात्रा दीक्षा ने मोबाइल के लिए लगाई फांसी, इतनी सी थी बात..