समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक 12 की छात्रा ने मोबाइल को लेकर फांसी लगा ली। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि छात्रा ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। अब नीट की तैयारी कर रही थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला निवासी जगदेव वर्मा की बेटी 17 वर्षीय दीक्षा उर्फ राधा ने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। अब वह नीट की तैयारी कर रही थीं।
3 बहनों में सबसे छोटी थी दीक्षा
बताते हैं कि गुरूवार शाम वह मोबाइल हाथ में लिए थी। इस पर पिता ने डांटते हुए मोबाइल ले लिया। इसके बाद दीक्षा ने दोबारा वापस मांगा। लेकिन पिता ने दिया नहीं। इसके बाद छात्रा परिजनों से नजरें बचाते हुए घर के आगन में लगे नीम के पेड़ में चढ गई।
फिर रस्सी से पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। काफी देर बाद परिवार के लोगों की नजर ऊपर पेड़ पर लटकती दीक्षा पर पड़ी। परिजनों ने आनन-फानन उसे नीचे उतारा। परिवार के लोग उसके जीविन होने की संभावना में उसे मेडिकल कालेज बांदा लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता का कहना है कि दीक्षा 3 बहनों में सबसे छोटी थी। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में दर्दनाक हादसे में कार की टक्कर से दो की मौत-1 महीने पहले हुई थी शादी..