समरनीति न्यूज, बांदा : बीते 24 घंटे में बांदा में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चाचा-भतीजे समते 3 लोगों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। चाचा-भतीजे को ट्रक ने रौंद दिया। वहीं एक अन्य हादसे में पेट्रोल पंप कर्मचारी की भी ट्रक से कुचलकर जान चली गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गाड़ी में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे चाचा-भतीजा
जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव के मुकेश (35) गुरुवार रात अपने भतीजे सुमित (18) के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने गांव से ओरन जा रहे थे। बताते हैं कि तभी रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया।
पढ़िए ! कौन हैं ऋत्विका पांडे, जिनका नाम पूरे देश में छाया..
मुकेश उर्फ मुन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके घायल भतीजे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर वहां से कानपुर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान भतीजे ने भी दम तोड़ दिया।
UP : जयमाल पर दूल्हे ने जबरन दुल्हन को किया KISS, फिर दोनों पक्षों में चलीं लाठियां और..
मृतकों के परिजन दीपक आदि लोगों ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है। उधर, एक अन्य हादसा मर्का थाना क्षेत्र में हुआ। वहां पिंडारन गांव अभिमन्यू सिंह (48) पेट्रोल पंप कर्मी थे। बबेरू कस्बे के तिंदवारी रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर काम करते थे। बीती रात पतवन और भदवारी गांव के मोड़ के बीच सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी और छोटा बच्चा है।
ये भी पढ़ें : झांसी में कारोबारी को फार्च्युनर गाड़ी ने रौंदा, चिल्लाने पर फिर गाड़ी बैक करके कुचला..!