बांदा में चिता पर हिलने लगा शव, कफन में लिपटा लेकर अस्पताल भागे परिजन, फिर हुआ ऐसा..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक अजीब सी घटना हुई। शहर कोतवाली क्षेत्र में के में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिवार के लोग नम आंखों से उनके अंतिम संस्कार की तैयारी करते हुए शव को लेकर मुक्तिधाम पहुंचे। वहां चिता पर शव रख दिया। तभी परिजनों को लगा कि शव हिल रहा है। कफन में लिपटे शव को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। फिर कुछ ऐसा हुआ कि परिवार के लोग हैरान रह गए।
डाक्टर्स ने बताई यह बात..
जानकारी के अनुसार शहर के शंभूनगर के रहने वाले 76 वर्ष के वयोवृद्ध वृंदावन का निधन हो गया था। परिवार के लोग उनके अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर मुक्तिधाम पहुंचे। चिता पर शव रखकर अभी तैयारी
https://samarneetinews.com/ghaziabads-up-news-dead-body-of-girl-shahzadi-found-in-hotel-room-lover-absconds-after-depositing-keys/
भारी मन से वापस लौटे परिजन
चल ही रही थी कि तभी परिजनों को शव हिलने का एहसास हुआ।...









