Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

Shocking : ट्रेन की छत पर तेंदुआ, हाईटेंशन तार से मौत की आशंका

Leopard found dead on train roof in Maharashtra, fear of death from high tension wire

समरनीति न्यूज, लखनऊ : ट्रेन के इंजन पर मृत मिला तेंदुआ मिलने की खबर सबको हैरान कर रही है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ की मौत हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से हुई है। पूरे मामले की रेलवे जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर की है। वहां घुग्गस शहर में रेलवे के कोयला स्थल पर एक मालगाड़ी खड़ी थी।

Leopard found dead on train roof in Maharashtra, fear of death from high tension wire

मालगाड़ी के इंजन पर मरा पड़ा था तेंदुआ

तभी वहां मालगाड़ी के इंजन पर एक मरा हुआ तेंदुआ पड़ा दिखा। इस घटनाक्रम से आसपास के लोग भी हैरान हैं। इसकी वजह है कि यह रिहायशी इलाका है। सभी यही सोच रहे हैं कि आखिर तेंदुआ ट्रेन की छत पर पहुंचा कहां है।

Leopard found dead on train roof in Maharashtra, fear of death from high tension wire

इस इलाके में आया कहां से है। लोग बस अंदाजा लगा रहे हैं कि जब मालगाड़ी जंगल से गुजर होगी तो तेंदुआ ट्रेन पर चढ़ चढ़ा होगा। इसी बीच उसके सिर से हाईटेंशन तार टच कर गए होंगे और इससे उसकी मौत हो गई होगी। सुबह जब मालगाड़ी कोयला स्थल पर पहुंची तो ट्रेन के ड्राइवर ने तेंदुए को देखा। इसकी जानकारी ड्राइवर ने रेलवे अधिकारियों को दी। बाद में वन विभाग की टीम भी सूचना पर तेंदुआ के शव को कब्जे में लेने पहुंची।

अजब-गजब : सांप के काटने से गुस्साए किसान ने उसे गाजर-मूली की तरह खाया, फिर बजा उल्टा ढोल

ये भी पढ़ें : अजब-गजब : सांप के काटने से गुस्साए किसान ने उसे गाजर-मूली की तरह खाया, फिर बजा उल्टा ढोल