
यूपी के सभी थानों में लगेंगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीरें
समरनीति न्यूज, लखनऊः लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर योगी सरकार ने खास शुरुआत की है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सरदार पटेल की तस्वीरें लगेंगी। इस संबंध में यूपी सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं। 31 अक्टूब को होने वाली पटेल जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाना है। बताते हैं कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को लौह पुरुष का चित्र और संदेश भेजा गया है।
11 बजे होगी राष्ट्रीय एकता की शपथ
इन तस्वीरों को थानों के साथ-साथ पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालयों में लगाने के निर्देश हैं। इसका उद्देश्य है कि आम लोग पटेल के चरित्र से प्रेरणा ले सकें। साथ ही सुबह 11 बजे सूबे के सभी पुलिस थानों तथा दफ्तरों में राष्ट्रीय एकता की शपथ भी इस दिन होगी। इसके अलावा सभी जिलो...