बांदा में पूजा करने निकला था किसान, मौत कुछ इस तरह से खींच ले गई साथ..
समरनीति न्यूज, बांदाः घर से मंदिर पूजा करने के लिए किसान को जरा भी आभाष नहीं था कि आज उनके साथ इतनी बड़ी अनहोनी होने जा रही है। रोज की तरह घर से नहा-धोकर पास के मंदिर में पूजा करने के लिए निकला। समय यही कोई 5 बजे के आसपास का रहा होगा। इसी दौरान घर से चंद कदमों की दूरी पर तारों में फंसकर गिर पड़े और इसके बाद तारों में दौड़ रहे करंट ने उनको दोबारा उठने का मौका नहीं दिया। यहां तक कि वह मदद के लिए किसी को पुकार तक नहीं सके। परिवार और गांव के लोगों को काफी देर बाद जागने पर इसकी जानकारी हो सकी।
कमासिन कस्बे में सुबह हुई घटना
इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि कमासिन कस्बा निवासी किसान कल्लू प्रसाद (70) मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे घर से स्नानादि करके पास में बने मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान वहां आंधी के दौरान टूटे पड़े विद्युत तार की चपेट में आकर वहीं करंट से चिप...









