
बांदा में पारिवारिक कलह में दों पतियों ने लगाई फांसी, सास-ससुर पर भी आरोप
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों ने बीते 24 घंटों में सुसाइड कर ली। दोनों ही मामलों में पत्नियों से विवाद की बातें सामने आई हैं। एक मामले में कहा जा रहा है कि युवक ने सास-ससुर पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मायके में रह रही थी पत्नी
अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के रामचंद्र के बेटे अभय वर्मा (27) ने फांसी लगा ली। सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिजनों को जानकारी हुई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के चचेरे भाई दयाराम का कहना है कि मृतक किसानी करते थे।
ये भी पढ़ें: Banda: जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में कार्यक्रमों की रही धूम
पत्नी सदाप्यारी मायके सकरियापुरवा में रह रही थीं। वह शुक्रवार को पत्नी को लेने गए थे। मगर पत्नी ने मना कर दिया। बताते हैं स...