बांदा : भागवत कराकर दिल्ली गया इंजीनियर का परिवार, चोरों ने घर से लाखों उड़ाए, SP मौके पर..
समरनीति न्यूज, बांदा : घर में भागवत कथा कराने के बाद एक इंजीनियर अपने परिवार को लेकर दिल्ली चले गए। इधर, घर सूना पाकर चोरों ने लाखों रुपए की नगदी-जेबर पर हाथ साफ कर दिया। बड़ी चोरी की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खुद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही चोरी के जल्द खुलासे के आदेश दिए हैं। चोरी की यह घटना बांदा जिले के अतर्रा में हुई।
SP ने दिए जल्द खुलासे के आदेश
अतर्रा के अत्रिनगर मुहल्ले में रहने वाले रोहित पांडेय इंजीनियर है। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। 21 दिसंबर को उन्होंने घर में भागवत कथा कराई थी। कथा के समापन के बाद पूरा परिवार 24 दिसंबर को दिल्ली चला गया।
ये भी पढ़ें : ‘तेरी फोटो वायरल कर दूंगा-जीने नहीं दूंगा’, मेडिकल छात्रा के डाॅक्टर पर गंभीर आरोप
मकान खाली था। रात को चोर दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे के ...









