
29 साल की लड़की ने एक झटके में छोड़ी सरकारी बैंक की नौकरी-वीडियो शेयर कर बताई यह वजह..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: भारत में सरकारी नौकरी को बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है। मगर एक 29 साल की लड़की ने एक झटके में बैंक प्रोबेशन आफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया। सिर्फ 3 साल नौकरी के बाद ही इस लड़की वाणी ने बैंक की नौकरी को टाटा-बाय-बाय बोल दिया। फिर इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर वजह भी बताई।
वैसे यह खबर आपको भी थोड़ा चौंकाएगी। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली 29 साल की वाणी नाम की युवती को साल 2020 में सरकारी नौकरी मिली। उनका सेलेक्शन प्रोबेशन आफिसर के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक में हुआ।
https://www.instagram.com/reel/DOBe3GijwNu/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ca81877c-2633-467f-9577-bf0fb2a56adf
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए वाणी ने लिखा है कि "सभी हीरो टोपी नहीं पहनते, कुछ बस जहरीली नौकरियां छोड़ देते हैं। इसलिए मैंने उस अध्याय को बंद कर दिया जो मेर...