समरनीति न्यूज, कानपुरः कुछ घंटे पहले एक गरीब परिवार की ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। एक तेज रफ्तार ओवरलोड अवैध खनन की मिट्टी लेकर जा रहा डंफर सड़क किनारे बने कच्चे घर में घुस गया। इससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक के घर में घुस गया। बताया जाता है कि उक्त डंफर अवैध खनन की मिट्टी लेकर जा रहा था और ओवरलोड था।
महाराजगंज क्षेत्र में अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहा ओवरलोड डंफर घर में घुसा
लोगों का कहना है कि देर रात डंफर तेज रफ्तार आ रहा था। उसका चालक नशे में था और ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज थी जो अनियंत्रित होकर महाराजगंज के पास सड़क किनारे बने कच्चे घर में घुस गया। इससे परिवार के छह लोगों की मौके पर हो गई। घर के इकलौते बचे मोहम्मद रईस ने बताया है कि वह घटना के समय घर में नहीं था। शायद इसी...
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के स्वरूप नगर में महिला मरीज ने अस्पताल की छत से कूदकर दी जान दे दी। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिकतौर पर घटना का कारण महिला का काफी दिनों से बीमार रहना बताया जा रहा है। वह बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थी।
समरनीति न्यूज, कानपुरः एक दिन पहले कानपुर यूनिवर्सिटी गेट पर फेल हुए छात्र-छात्राओं के समर्थन में सपा उतर आई है। सपा नेताओं ने धरने के दौरान छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इस मामले में कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। सपाइयों ने मांग की है कि सभी फेल हुए छात्र-छात्राओं की कापियों का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए। साथ ही यह आरोपी भी लगाया कि छात्र-छात्राओं को जानबूझकर फेल किया गया है ताकि पुनर्मूल्यांकन के नाम पर उनसे फीस जमा कराई जा सके।
सपाइयों ने जानबूझकर छात्र-छात्राओं को फेल करने का लगाया आरोप
सपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि हजारों छात्र-छात्राओं को जानबूझकर फेल करके बड़े स्तर पर धांधली की गई है क्योंकि दोबारा कापियों के चेक होने के नाम पर छात्र-छात्राओं से 3000 रूपए फीस जमा कराई जाती है। अगर उक्त छात्र या छात्रा दोबार कापी जांचे जाने पर पास हो जाते हैं और उनके नंबरों मे...
समरनीति न्यूज, कानपुरः वाणिज्य कर कर्मचारियों द्वारा आज सामूहिक अवकाश पर रहते हुए अपनी मांगों को लेकर धरना दिया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगें दोहराते हुए नारेबाजी भी की। धरने की अध्यक्षता अविनाश दीक्षित द्वारा की गई। सभी वक्ताओं ने मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात पर सहमति जताई।
धरने की समाप्ति पर अपर मुख्य सचिव वाणिज्यकर को संबोधित ज्ञापन, ज्वाइंट कमिश्नर केएम मिश्रा के माध्यम से भेजा गया। इस दौरान बाबूराम, सदफ फातिमा, अंशुमलिका, दीक्षा रानी, पूजा दिव्या, मोनिका, विनोद दीक्षित, अतुल शर्मा, दीपक चंदेल, मनीष शर्मा, राजेश पटेल, शोभित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। धरना सभा का संचालन जोन मंत्री संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
ये हैं वाणिज्यकर कर्मचारियों की प्रमुख मांगेः
वैट लागू होने के बाद 951 प्रधान सहायक व 512 कनिष्ठ सहायक के पदों का शासनादेश जारी नहीं हुआ है जिस...
समरनीति न्यूज, कानपुरः पनकी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने मासूम को टक्कर मार दी। इससे उसके दोनों हाथ कुचल गए। भीड़ ने चालक की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। जबकि बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कई दिन से खराब थे एसी, शिकायत पर भी नहीं जागा हैलट प्रबंधन
समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर के हैलट अस्पताल केे आईसीयू के दो एसी प्लांट खराब हो जाने से चार मरीजों की मौत का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया है। वहीं हैलट के अधिकारी भी अब एसी ठीक कराने में अब तेजी दिखा रहे हैं। बताते हैं कि हैलट के मेडिसिन विभाग के इंसेटिव केयर यूनिट यानी आईसीयू के दोनों एसी प्लांट बुधवार रात से खराब पड़े थे।
इसकी शिकायत भी ड्यूटी पर तैनात सिस्टर ने की थी लेकिन फिर भी इसे हल्के में लिया गया। लापरवाही के चलते हालात इतने बिगड़ गए कि बुधवार रात को ही 2 मरीजों की मौत हो गई। बात यहीं नहीं रूकी बल्कि हरदोई के संडिला निवासी एक अन्य व्यक्ति रसूल बख्श व उन्नाव के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की भी गुरूवार को मौत हो गई। इसके बावजूद हैलट प्रबंधन पूरी तरह बेफ्रिक होकर बैठा रहा।
आईसीयू के एसी फेल होने ...
समरनीति न्यूज, कानपुरः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कानपुर परिवर्तन फोरम व लाल इमली कॉलोनी के क्षेत्रीय नागरिकों की संस्था पहल पौधरोपण किया गया। दोनों संस्थाओं ने मकराबर्टगंज स्थित बड़ी पार्क में 60 बड़े वृक्षों के पौधे लगाए। साथ ही इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम के रेडियो पार्टनर "रेडियो मिर्ची" द्वारा कार्यक्रम में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। परिवर्तन के अनूप कुमार दिवेदी ने बताया है कि क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा इस पार्क की बहुत अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है।
पहल संस्था के श्री बंटी सेंगर के आग्रह पर परिवर्तन संस्था ने पूरे पार्क को उनकी संस्था के साथ मिलकर समय-समय पर पौधरोपण का आश्वासन दिया है। साथ ही दीवारों पर चित्रकारी कर स्वच्छता का संदेश देने का संकल्प भी लिया है। प्रमुख रूप से परिवर्तन के कैप्टन एस. सी. त्रिपाठी, संदीप जैन, राजेश ग्रो...
चोरी की पुलिस नहीं लिख रही थी रिपोर्ट, गुस्से में उठाया कदम
कानपुरः घर में चोरी की रिपोर्ट न लिखे जाने से तंग आकर एक युवक सुधीर यादव निवासी गुजैनी स्थित अंबेडकर कालोनी ने ऐसा कारनामा कर डाला कि खुद पुलिस के होश उड़ गए। युवक कहना है कि लगभग छह माह पहले उसके गुजैनी अंबेडकर नगर स्थित घर में चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट लिखाने को वह बीते छह माह से पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है।
युवक के टंकी पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही बर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से नीचे उतरने की गुजारिश करने लगी। लेकिन युवक नहीं माना। थाना इंचार्ज और चौकी प्रभारी मोबाइल से लगातार युवक से बात करते रहे। लगभग 2 घंटे तक पूरा घटनाक्रम चलता रहा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस के भी हाथ-पांव फूले हुए थे। उसका कहना था कि पहले पुलिस के बड़े अधिकारियों को बुलाओ तभी नीचे उतरुंगा।
बाद में पुल...
कानपुरः यहां के सनिगवा में एक दिलचस्प मामला देखने को मिला। जो एक नजीर और एक उदाहरण है। जहां पढ़े-लिखे समाज में आज भी प्रेमविवाह को ज्यादातर लोग हजम नहीं कर पाते हैं वहीं एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति ने न सिर्फ अच्छे विचारों और सोच का परिचय देते हुए अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। बल्कि उन तमाम लोगों को आइना भी दिखाया जो आनर किलिंग जैसी सामाजिक बुराई की घिनौनी सोच से बंधे हैं।
कानपुर के सनिगवा में हुआ अजीबो-गरीब घटनाक्रम, परिवारों को रजामंद कर पति ने दी पत्नी को विदाई
दरअसल, सनिगवा निवासी सुजीत गुप्ता की बीती 19 फरवरी को फतेहपुर के माझिल गांव की रहने वाली शांति से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में संबंधों की मधुरता नहीं रही। इसे लेकर परेशान पति ने पत्नी से उसके मन की बात जाननी चाही। काफी करोदने पर पत्नी ने सुजीत को बताया कि वह मोहनलालगंज निवासी रवि यादव से...