
बांदा में ग्राम प्रधान को गोली मारी, घर में घुसकर दबंगों ने की वारदात-एक गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम दबंगों ने तमंचे से ग्राम को गोली मार दी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने एक को पकड़ा, बाकी फरार
जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के प्रधान रामलाल अपने प्लॉट पर बैठे कुछ लोगों से चर्चा कर रहे थे। बताते हैं कि तभी गांव के राघव सिंह, कुलदीप और एक अन्य व्यक्ति के साथ नशे में वहां पहुंचे। वहां प्रधान से किसी बात को लेकर बहस करने लगे। लोगों ने किसी तरह आरोपियों को वहां हटा दिया।
गोली लगने से प्रधान की हालत गंभीर
कुछ देर बाद आरोपी दोबारा वहां पहुंचे और तमंचे से घर में घुसकर प्रधान को गोली मार दी। पीड़ित प्रधान रामलाल का कहना है कि राघव ...