Tuesday, January 14सही समय पर सच्ची खबर...

विडंबना: बांदा में लाचार बुजुर्ग ने लगाई फांसी, जमीन पर दबंगों के कब्जे से थे परेशान

deadbody-of-elderly-person-found-hanging-in-banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक बुजुर्ग का शव फांसी पर लटकता मिला है। परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग ने सुसाइड की है। वह जमीन पर कब्जा होने से परेशान थे। यानी जमीन पर कब्जे से तंग आकर लाचार बुजुर्ग ने मौत को गले लगा लिया। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इलाके में घटना चर्चा का विषय बनी है।

मृतक के बेटे ने कही यह बात

जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के 65 वर्षीय रामबहोरी का शव शनिवार सुबह घर के बहार बने शौचालय में रोशनदान से बंधे फंदे पर लटकता मिला। बताते हैं कि

ये भी पढ़ें: UP: बांदा में बीमार बच्ची की मौत, डाॅक्टर पर गलत इलाज का आरोप

दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर बाद जब वह बाहर नहीं आए तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मृतक के पुत्र विनोद का

कहना है कि उनकी एक जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। इससे परेशान थे। इसी कारण उन्होंने सुसाइड की है।

ये भी पढ़ें: Hamirpur: दंपती ने जहर खाया, दोनों की मौत से परिवार में कोहराम