Tuesday, January 14सही समय पर सच्ची खबर...

UP: बीमार बच्ची की मौत, डाॅक्टर पर गलत इलाज का आरोप

in-banda-death-of-sick-child-doctor-accused-of-wrong-treatment
फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बुखार से पीड़ित बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों ने डाॅक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के सबाहदा गांव के मजरा क्योटरा डेरा के रामदीन की बेटी 3 वर्षीय तनू की बीती रात तबियत खराब हो गई।

बच्ची के पिता का यह आरोप

परिवार के लोग उन्हें लेकर धरीखेडा गांव स्थित डॉक्टर के पास गए। वहां इलाज करते हुए डाॅक्टर ने दवाई दी। पिता का कहना है कि घर लाकर दवाई देने के बाद बेटी की हालत और बिगड़ गई। बाद में उसकी मौत हो गई। बालिका के पिता का आरोप है कि डॉक्टर

यूपी: बांदा में 11वीं की छात्रा ने लगाया मौत को गले, परिवार भी हैरान..

के गलत इलाज से उनकी बेटी की मौत हुई है। मृतका 3 बहनों में दूसरे नबंर की थी। मां संध्या का रो-रोकर बुरा हाल है। पैलानी इंसपेक्टर सुखराम सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: UP: बांदा में बेटियों की शादी से कर्ज में दबे पिता ने लगाई फांसी, परिवार में कोहराम