समरनीति न्यूज, बांदा: कूड़ा डालने को लेकर बांदा में दो पक्षों में विवाद हो गया। बाप-बेटी समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शहर के खुटला मोहल्ले की है। बताते हैं कि वहां रहने वाले जुम्मन मियां की बेटी 26 वर्षीय सबीना घर से
कूड़ा फेंकने को लेकर हुआ विवाद
सब्जी लेने निकली थी। रास्ते में पड़ोसी युवक ने उससे विवाद किया। फिर मारपीट करने लगे। बेटी को पिटता देख 65 वर्षीय पिता जुम्मन बचाने आए तो उन्हें भी मारापीटा। उनका पैर
यूपी: बांदा में 11वीं की छात्रा ने लगाया मौत को गले, परिवार भी हैरान..
टूट गया। बताते हैं कि दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई हैं। बताते हैं कि कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: UP: सेक्स रैकेट में फंसी किशोरी होटल की बालकनी से कूदी, दोनों पैर फ्रैक्चर, पुलिस ने..