समरनीति न्यूज, लखनऊ: झांसी रेलवे स्टेशन पर रात को एक बड़ी घटना हो गई। प्लेटफर्म नंबर-1 पर गोवा एक्सप्रेस के आते ही एक युवक पुल से ट्रेन के इंजन पर कूद गया। यह युवक इंजन के ऊपर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर धू-धूकर जल गया। पुलिस ने इंजन से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस पूरे घटनाक्रम के चलते ट्रेन लगभग दो घंटे स्टेशन पर खड़ी रही। यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना से स्टेशन पर मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, हजरत निजामुद्दीन से चलकर वास्कोडिगामा जा रही गोवा एक्सप्रेस शुक्रवार रात लगभग 10 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची। तभी एक युवक ने रेलवे पुल से गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर छलांग लगा दी। इंजन पर गिरते ही
वह हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद आग की तेज लपटें उठने लगीं और युवक धू-धूकर जल गया। यह देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक ने ट्रेन इंजन बंद किया। आनन-फानन
हाइटेंशन लाइन भी बंद कराई गई। तब तक युवक की जान जा चुकी थी। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह का कहना है कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान का प्रयास किया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘मुस्लिम वोटों के लिए संभल-संभल चिल्ला रही सपा और कांग्रेस, बांग्लादेश पर चुप क्यों’-मायावती