Tuesday, January 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर: अलीगंज के युवक की नवाबटैंक के पास हादसे में मौत, साथी कानपुर रेफर

Accident: One youth died after bike collided with divider in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: एक तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शहर के अलीगंज रब्बानियां के रहने वाले आकिब (22) पुत्र गुडडू हसन शनिवार दोपहर अपने साथी हसन (22) के साथ बाइक से जा रहे थे।

तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकराने से हादसा

बताते हैं कि नवाब टैंक आक्सीजन पार्क के पास तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उठाकर रानीदुर्गावती मेडिकल कालेज में

भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने आकिब को मृत घोषित कर दिया। वहीं हसन को कानपुर रेफर कर दिया। मृतक की बहन फरहा का कहना है कि आकिब दो भाईयो में छोटा था। पिता की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: बांदा शहर के खुटला में दो पक्ष भिड़े, किसी का पैर टूटा तो किसी का सिर फूटा..

बांदा शहर के खुटला में दो पक्ष भिड़े, किसी का पैर टूटा तो किसी का सिर फूटा..