Monday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा Sports स्टेडियम की ट्रेनिज टीम ने 9 विकेट से जीता टूर्नामेंट, विजेता टीम पुरस्कृत

Trainee team of Banda Sports Stadium won tournament by 9 wickets

समरनीति न्यूज, बांदा: स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर क्रिकेट (बालक वर्ग) टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। ट्रेनिज टीम के बल्लेबाज गौरव को मैन ऑफ द मैच घोषित कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उप जिला क्रीड़ाधिकारी कल्पना कमल, क्रिकेट प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे।

5 दिवसीय जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइल मुकाबला

विजेता व उप विजेता टीमों को नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्त ने किया। दरअसल, स्पोर्ट्स स्टेडियम में पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट बालक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। शनिवार को स्वराज और स्टेडियम ट्रेनिज के बीच

टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीत कर स्वराज टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। स्टेडियम ट्रेनिज की जोरदार गेंदबाजी के आगे स्टेडियम स्वराज टीम के खिलाड़ी 20 ओवर में टीम 78 रन बनाकर आलआउट हो गए।

गौरव ने लगाए 4 चौके व 2 छक्के

बल्लेबाज अनुराग ने सर्वाधिक 14, प्रतीक ने 12 व रौनक ने 10 रन बनाए। इसके जवाब में स्टेडियम ट्रेनिज टीम ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। बल्लेबाज गौरव ने 4 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। आयुष ने 20 रन बनाए। अंपायर शिवांक खरे व अनुभव नामदेव रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा के विष्णुकांत ने बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता