समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अगले कुछ घंटों में तेजी से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार और सोमवार को कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार और सोमवार को तराई व पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही दिन के पारे में गिरावट आ जाएगी। ठंड और बढ़ जाएगी। देश शाम तक खबर आ गई है कि दिल्ली-एनसीआर इलाके में बारिश हुई है। इससे रात का पारा भी गिरा है।
कुछ जिलों में बारिश और हल्की बूंदाबांदी
हालांकि, शनिवार से ही मौसम बदला हुआ लगा। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम की हवा में सिहरन महसूस हुई। वहीं धूप से तपिश भी गायब सी महसूस हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि
इस बदलाव से रात का पारा गिरेगा। मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद फिर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। बुधवार के बाद तराई और पूर्वांचल में घना कोहरा दिखने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: UP: सेक्स रैकेट में फंसी किशोरी होटल की बालकनी से कूदी, दोनों पैर फ्रैक्चर, पुलिस ने..