UP : सपा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
समरनीति न्यूज, बांदा : 'हमें रुपए पहुंचा दो, नहीं तो जान से मार देंगे। तुम्हारा पूरा परिवार हमारे कब्जे में है।' कुछ इस तरह एक काॅलर ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को व्हाट्सएप काल पर धमकी। धमकी देने वाले खुद को एसएचओ बता रहा था। सपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
जानकारी के अनुसार अतर्रा क्षेत्र के अनथुवा गांव के रहने वाले बांदा सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। उनका कहना है कि वह तभी बाहरी नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आई।
कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। कहा कि उनका परिवार उसके कब्जे में है। अगर रुपए नहीं दोगे तो बम से उड़ा देंगे। सपा जिलाध्यक्ष ने एसपी से सुरक्षा की मांग करते हुए कार्रवाई की अपील की।
https://samarneetinews.com/up-minister-ramkesh-nishad-said-that-it-is-gather...








