
UP : महिला कांस्टेबल को गोली मारकर कांस्टेबल ने खुद को भी उड़ाया, प्रेमप्रसंग की चर्चा
समरनीति न्यूज, डेस्क : पश्चिमी यूपी के अमरोहा जिले में रविवार देर रात बड़ी वारदात ने पूरे खाकी महकमे को हिलाकर रख दिया। 112 में तैनात महिला सिपाही की उसके परिचित सिपाही ने गोली मार दी। इसके बाद खुद के भी सीने में गोली मार ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत में दोनों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान महिला सिपाही ने दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला प्रेमप्रसंग का बताया जा रहा है। आईजी रमित शर्मा भी मुरादाबाद में भर्ती पुलिस कर्मियों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। उधर, पुलिस अधीक्षक सुनीति ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी।
कमरे पर पहुंचकर दिया वारदात को अंजाम
बताया जाता है कि अमरोहा जिले के सैदनगली थाने की पीआरवी टीम में हरियाणा के कैथल के रहने वाले सिपाही मनोज कुमार तैनात है। उसका मुजफ्फरनगर के...