
समरनीति न्यूज, लखनऊ : देश में इस समय कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की वारदात को लेकर गहरा आक्रोश है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंजूर की दो आरोपियों की जमानत, तीसरे पर सुनवाई बाद में..
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों आरोपियों की जमानत मंजूर कर दी है। दोनों जेल से बाहर आ चुके हैं। ऐसी चर्चा है कि दोनों आरोपियों के घर पहुंचने पर उनका फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया है।

सपा-कांग्रेस ने तीनों आरोपियों के BJP आईटी सेल से जुड़ा होने के लगाए थे आरोप
बताते चलें कि बीते वर्ष नवंबर में छात्रा बीएचयू कैंपस में छात्रा से तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था। इस घिनौनी और दुस्साहसिक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया था।

बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था। मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर शुरू से ही सवाल उठते रहे। इस कारण पुलिस पर आरोपियों को बचाने के गंभीर आरोप भी लगे।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. UP : IIT बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, भाजपा नेता निकले..
धरना-प्रदर्शन और विपक्ष के हमलों के बाद पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी कुणाल पांडे, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार किया था। तीनों को जेल भेजा गया गया था। अब दो आरोपी कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है।
NSUI के बैनर तले छात्रों ने किया प्रदर्शन-नारेबाजी, कहा- छात्रा के साथ अन्याय
बताया जा रहा है कि तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत अर्जी पर सितंबर में सुनवाई होगी। मामले में सपा और कांग्रेस ने तीनों गैंगरेप आरोपियों के बीजेपी आईटी सेल से जुड़े होने का आरोप लगाया था। तीनों की बीजेपी नेताओं के साथ फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. IIT-BHU : गैंगरेप आरोपी भाजपा से निष्काषित, 2 महीने बाद गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
उधर, एनएसयूआई के बैनर तले आज बीएचयू में छात्रों ने प्रदर्शन किया। ये छात्र गैंगरेप आरोपियों की जमानत को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। छात्रों ने कहा कि आरोपियों की रिहाई पूरी तरह छात्रा के साथ अन्याय है। छात्रों ने कहा कि काफी धरना-प्रदर्शन के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। इतनी जल्द जमानत पुलिस की लचर कार्रवाई के कारण हुई है। छात्रों ने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर चुप क्यों है।
UP : IIT बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, भाजपा नेता निकले..
