Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में गाजे-बाजे के साथ निकली साईं पालकी यात्रा

Sai palanquin procession started in Banda with music

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में कैलाशपुरी स्थित शिव साईंधाम मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर आज भव्य साईं पालकी यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रही। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने जमकर भजन-कीर्तन किए। जगह-जगह पर पालकी यात्रा का स्वागत हुआ।

भक्तों ने किया भजन-कीर्तन

शहर के मुख्य मार्गों से भ्रमण के बाद पालकी यात्रा का समापन साईं मंदिर में लौटकर हुआ। कन्या भोज के बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ। इसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Sai palanquin procession started in Banda with music

मंदिर के पुजारी पंकज उर्फ बबलू महाराज ने बताया कि साईं बाबा की कृपा से हर साल वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। पालकी यात्रा में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व प्रोफेसर लक्ष्मी किशोर त्रिपाठी, बबलू खन्ना, प्रेम, सोनू श्रीवास्तव, राकेश कुमार, शुभम, संकल्प, मंजू देवी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रामचरित मानस : अखिलेश यादव भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर नाराज 

ये भी पढ़ें : यूपी में भूकंप, अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत में झटके, घरों-दफ्तरों से निकले लोग