
समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन रोड पर एक बिल्डिंग अचानक ढह गई। बिल्डिंग का नाम अलाया अपार्टमेंट था। बताया जा रहा है कि आज आए भूकंप के बाद इस बिल्डिंग में दरारें आई थीं। जानकारी मिलते ही अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बड़े स्तर पर बचाव कार्य शुरू हुआ।
कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
बिल्डिंग के मलबे में 30 से 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि, बचाव दल ने काफी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
बिल्डिंग में परिवारों के रहने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों की देख-रेख में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुख जताया है।
यूपी में भूकंप, अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत में झटके, घरों-दफ्तरों से निकले लोग
ये भी पढ़ें : रामचरित मानस : अखिलेश यादव भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर नाराज
ये भी पढ़ें : यूपी में भूकंप, अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत में झटके, घरों-दफ्तरों से निकले लोग