यूपी चुनाव के बीच बुंदलेखंड में कर्जदार किसान ने बैंक मैनेजर की अभद्रता से आहत होकर दी जान, सुसाइड नोट में जिक्र..
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का पहला चरण बीत चुका है और दूसरे चरण में मात्र चंद घंटे बाकी हैं। किसान एक ऐसा वर्ग है जो हर दल की जरूरत बना हुआ है। देश का अन्नदाता है। बड़ा वोट बैंक है, लेकिन यूपी के बुंदेलखंड के बांदा जिले से विधानसभा चुनाव के बीच एक गरीब कर्जदार किसान से जुड़ी बेहद दर्दनाक, ह्रदयविदारक और मानवीय संवेदनाओं को हिला देने वाली खबर सामने आ रही है।
कर्ज को लेकर मैनेजर ने किसान को दीं गालियां, अपमानित किया
खबर है कि एक कर्जदार किसान ने बैंक मैनेजर की अभद्रता, गालीगलौज से आहत होकर सुसाइड कर ली। किसान बैंक से पैसे निकालने गया था। खाते में साढ़े 3 हजार रुपए थे। किसान की सुसाइड से एक बार फिर बुंदेलखंड में कर्जदार किसानों के सुसाइड की घटनाओं को तूल मिल रहा है। यह मुद्दा फिर से गरम हो सकता है।
मैनेजर ने यह कहते हुए गालियां दीं, कि पहले 1 लाख रुपए केवा...


