OMG! आरपीएफ सिपाही ने ही यात्री के तोड़े दांत, लूट का आरोप
समरनीति न्यूज़, कानपुरः खबर मिली है कि मंडुवाडीह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे एक यात्री को ट्रेन में स्कॉट सिपाही ने लूट लिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित यात्री ने कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ थाने में सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है।
ये भी पढ़ेंः चोरी में जेल भेजने की धमकी दे सिपाही कर रहे थे वसूली, तभी पहुंचे एएसपी तो हुआ कुछ यूं…
ऐसा बताया यात्री ने
पीड़ित यात्री के मुताबिक सिपाही ने उसका पर्स छीनने के साथ उसको पीटा भी है जिसमें उसका दांत टूट गया। पीड़ित ने बताया कोच में उसकी बर्थ पर भी सिपाहियों ने कब्जा कर लिया था।
आगे की खबर है कुछ ऐसी
जीआरपी के मुताबिक बिहार नालंदा निवासी रामजी गोस्वामी रविवार की देर रात को मंडुवाडीह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-7 की 71 नंबर बर्थ में दिल्ली से मुंडवाडीह जाने के लिए बैठे थे। आरोप है कि सफर के दौरान कुछ स्कॉट सिपाहियों ने उनको पीट ...









