Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

एंटरटेनमेंट

..जब लखनऊ की सड़क पर गाड़ियों को हाथ दिखाते नजर आए जैकी श्राफ

..जब लखनऊ की सड़क पर गाड़ियों को हाथ दिखाते नजर आए जैकी श्राफ

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट
समरनीति न्यूज, लखऩऊः एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे जैकी श्राफ लोगों को जाम के बीच गाड़ियों को हाथ से राह दिखाते नजर आए। लेकिन सैकड़ों की भीड़ यह सोच ही नहीं पाई कि उनको ट्रैफिक में हाथ दिखाने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका चहेता अभिनेता है। लोग आसानी से आगे-पीछे आते-जाते रहे। जबतक लोग समझ पाए की सामने जैकी श्राफ खड़ें हैं तब तक जाम खुल चुका था और जैकी अपनी गाड़ी में बैठकर होटल की ओर निकल लिए। मशहूर फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ ने अपने ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी गाड़ी से उतरकर लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था संभालते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग के सिलसिले में जैकी श्राफ पुराने लखनऊ के रुमी दरवाजा इलाके में गए थे। ये भी जरूर पढ़ेंः Once again बड़े पर्दे पर अजय देवगन और करीना का रोमांस मचाएगा धमाल वहां वे जाम में फंस गए और खुद गाड़ी स...
Big Surprise : ‘यमला पगला दीवाना’ में हो रही है इस बार New Star की entry

Big Surprise : ‘यमला पगला दीवाना’ में हो रही है इस बार New Star की entry

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍कः देओल परिवार की ओर से उनकी Movie ‘यमला पगला दीवाना’ की New frenchaise के बारे में तो आप सुन ही चुके होंगे. उसका teaser भी देख चुके होंगे. वहीं देओल परिवार की तिगड़ी वाली इस movie के बारे में एक और New News सामने आई है. News is this कि Movie के third part में इस बार होने वाली है एक Big Star की entry. कौन हैं ये, जानना चाहेंगे आप. This Star will appear  गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही देओल परिवार की ‘यमला पगला दीवाना’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया था. फिल्‍म के टीजर में ढेरों नई चीजें देखने को मिलीं. वहीं अब बारी है कि फिल्‍म में किए बड़े एक्‍टर की एंट्री होने वाली है. इस बारे में बताया गया है कि इसमें पहली बार सलमान खान भी नजर आने वाले हैं. Report said it  सिर्फ यही नहीं, फिल्‍म से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है...
Once again सोनम कपूर बनीं दुल्हन, Viral हुआ look

Once again सोनम कपूर बनीं दुल्हन, Viral हुआ look

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍क। इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि अपनी Marriage के वक्‍त बतौर दुल्‍हन Actress सोनम कपूर बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उसके बाद Social Media पर उनकी नई stylish बहु के तौर पर कई Photos viral वायरल हुईं. उसके बाद Once again खबर सामने आई है कि सोनम ने फिर से Bridal अवतार लिया है. अजी, कहने का मतलब है कि एक बार फिर से सोनम दुल्‍हन के look में ready हुईं हैं और उनकी pics फिर से हो गईं हैं viral. देखिए यहां. It has seen गौरतलब है कि बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर पहले भी अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीतती आईं हैं. अभी कुछ महीने पहले मिसेज आनंद आहूजा बनीं सोनम इस दफ़ा एक बार फिर से दुल्हन के गेटअप में नजर आईं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला इस बार फिर से उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया. आपको बता दें कि इस बार उनका ये रूप एक वेडिंग मैग् ...
दिशा पटानी got injured during training, डॉक्टर्स ने दी फिजियोथैरेपी की सलाह

दिशा पटानी got injured during training, डॉक्टर्स ने दी फिजियोथैरेपी की सलाह

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍क। दिशा पटानी के fans के लिए ये news उनका दिल दुखा सकती है. Actually सुनने में आया है कि उनको लग गई है चोट और इस चोट से उबरने के लिए उन्‍हें दी गई है।फिलहाल फिजियोथैरेपी सेशन्‍स लेने की सलाह. अब pain से जल्‍दी निजात पानी है तो इतना तो करना ही पड़ेगा. वैसे, उनके साथ ये हुआ कैसे, आइए देते हैं आपको इस बात का answer.   News has come पिछले दिनों ये खबर सामने आई थी कि निर्देशक अली अब्बास ज़फर की फ़िल्म ‘भारत’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. वहीं फिर ये जानकारी मिली कि इसी रविवार से फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी जाएगी. मुंबई के बाद इसका शूट माल्टा और अबू धाबी में होगा. वैसे ये बात भी आप जानते होंगे कि फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी लीड एक्‍ट्रेसेस के तौर पर नजर आएंगी. This was the reason ये भी बत...
हर नहीं दे सकता ऐसा GIFT , जैसा पॉलसन थॉमस ने डिसूजा को दिया

हर नहीं दे सकता ऐसा GIFT , जैसा पॉलसन थॉमस ने डिसूजा को दिया

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍कः Choreographer रेमो डिसूजा को famous कोरियोग्राफ़र पॉलसन थॉमस ने एक शानदार gift दिया है. एक ऐसा gift जिसे वह whole life भूल न पाएंगे. वैसे यहां आपको बता दें कि पॉलसन दिल से रेमो की बहुत respect करते हैं और उनको अपना ideal मानते हैं. This is the news  खबर कुछ ऐसी है कि मशहूर कोरियोग्राफर पॉलसन थॉमस ने अपना एक डांस वीडियो‌ रेमो डिसूजा को समर्पित किया है. उनके इस डांस वीडियो का नाम है 'डाइव इन'. इस बारे में खुद पॉलसन बताते हैं कि वह अपना ये वीडिये एक ऐसे शख्स को समर्पित करना चाहते थे, जिसे वह तहे-दिल से चाहते हैं और जो बॉलीवुड के डांस गुरु के नाम से मशहूर है. अब ज़ाहिर सी बात है कि वो नाम है रेमो डिसूजा का. खुद ही किया है Choreograph  बता दें कि इस अनोखे डांस वीडियो का निर्देशन और इसे कोरियोग्राफ खुद पॉलसन थॉमस ने किया है. वहीं इसे प्रोड्यूस किया है गिरिश कोम्बरा...
Once again कंगना और रितिक के बीच होने वाली तू-तू, मैं-मैं

Once again कंगना और रितिक के बीच होने वाली तू-तू, मैं-मैं

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍कः Bollywood actor रितिक रोशन और Actress कंगना रानोट के बीच उठ चुके घमासान से भला कौन वाकिफ़ नहीं है. दोनों के बीच हुई fight ने न सिर्फ इन दोनों की personal life, बल्‍कि पूरी industry को हिला कर रख दिया था. पिछले कुछ दिनों से जब दोनों के बीच का मामला शांत है तो वहीं अब सुनने में आ रहा है कि एक बार फिर से इनके बीच fight का बिगुल बजने वाला है. अब ऐसा भला क्‍या होने जा रहा है, आइए बताएं आपको भी.   This is the information  गौरतलब है किरितिक रोशन और कंगना रानोट एक बार फिर से आमने-सामने आने वाले हैं. सुनने में ये आया है कि ऑफ स्क्रीन दोनों के बीच चलने वाली लड़ाई अब बहुत जल्द ऑनस्क्रीन भी नजर आने वाली है और जानकारी ये भी है कि दोनों के बीच ये भिड़ंत होगी आने वाली 25 जनवरी को. You heard it right  जी हां, आप सही सुन रहे हैं कि रितिक रोशन और कंगना ...
Action-Thriller project के लिए रितिक-टाइगर करेंगे 6 देशों का सैर-सपाटा

Action-Thriller project के लिए रितिक-टाइगर करेंगे 6 देशों का सैर-सपाटा

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍कः रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर Latest News सामने आई है और वो ये है कि this time वे अपने एक project को लेकर 6 countries में travell की तैयारी कर रहे हैं। इन countries में घूमकर इन्‍हें अपना Action-thriller project पूरा करना है, जिसका उनके fans को बेसब्री के साथ इंतजार होगा। कौन सा होगा वो project, आइए देखें।   This is the news  खबर कुछ ऐसी है कि रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। दरअसल कुछ महीने पहले ही यशराज फिल्म्स ने इस बात का ऐलान किया था कि वे इन दोनों स्टार्स को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। ये फिल्‍म एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी। इस खबर को सुनकर दोनों स्टार्स के फैंस फिलहाल काफ़ी खुश हैं, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो इससे भी ज्‍यादा बड़ी है। This is the planning  खबर...
Once again बड़े पर्दे पर अजय देवगन संग बेहद हाट सीन में नजर आएंगी करीना कपूर

Once again बड़े पर्दे पर अजय देवगन संग बेहद हाट सीन में नजर आएंगी करीना कपूर

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍कः 12 साल पहले Bollywood screen पर दो किरदारों ने जमकर तहलका मचाया था। इनमें से एक था लंगड़ा त्‍यागी और दूसरा था ओमकारा। याद आया कुछ। जी हां, यहां बात हो रही है अजय देवगन की। अब अजय देवगन और करीना कपूर का रोमांस ओमकारा के जरिए धूम मचाएगा। सुनने में आया है कि दोनों के जबरदस्त सीन इस movie में हैं। This is the news  यहां याद दिला दें कि पिछले साल अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘ताना जी: द अनसंग वॉरियर’ के बारे में जानकारी दी थी। इसके बारे में जानकर फैंस के बीच एक अजब सा उत्‍साह था। वहीं अब एक बार फिर से ये फिल्‍म सुर्खियों में सुनाई दे रही है। दरअसल मालूम पड़ा है कि इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आने वाले हैं। सैफ़ को किया गया approach  सिर्फ यही नहीं, सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल् ...
बार-बार Re-take से जेनिफर विंगेट झुंझलाईं कुछ यूं, Video हुआ Viral

बार-बार Re-take से जेनिफर विंगेट झुंझलाईं कुछ यूं, Video हुआ Viral

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍कः TV Actress जेनिफ़र विंगेट इन दिनों अपने Show ‘बेपनाह’ को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. Show की TRP भले ही इन दिनों गिर रही हो, लेकिन इसमें जेनिफर के role और उनकी acting को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इसी को लेकर वह दिन-रात shooting में बिजी रहती हैं. इसी क्रम में बीते दिन कुछ अजीब सा scene देखने को मिला. Acutally इसी show के लिए वह एक scene shoot कर रही थीं. उस सीन में बार-बार Re-take से वह परेशान हो गईं और कर बैठीं ये क्‍या, Watch ज़रा. उनके इसी बर्ताव का Video हो गया Viral. https://twitter.com/ColorsTV/status/1019205183773896710?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1019205183773896710&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.firstpost.com%2Fentertainment%2Fjennifer-winget-blooper-video-of-the-show-bepannah-goes-viral-on-the-internet-129594.html  ...
This time प्रकाश झा camp में कटरीना कैफ़ नजर आएंगी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ!

This time प्रकाश झा camp में कटरीना कैफ़ नजर आएंगी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ!

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍क। Bollywood Actress कटरीना कैफ़ इन दिनों काफ़ी busy हैं अपने professional commitments को पूरा करने में. इसी साल उनकी दो बड़ी Movies होने वाली हैं release. वहीं सुनने को मिला है कि इन दोनों बड़े banner की movies के बाद उनके पास offer है प्रकाश झा कैंप की ओर से. इस camp की ओर से बनने वाली movie में वह एक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं. आइए जानें, क्‍या है आगे की जानकारी. Information has gotten गौरतलब है कि कटरीना कैफ़ इन दिनों दो बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. फिलहाल पिछले ही दिनों वह अपना बर्थ-डे इंग्लैंड में सेलिब्रेट करके वापस मुंबई लौटी हैं. इस समय उनसे जुड़ी खबर ये सामने आ रही है कि कटरीना और सिद्धार्थ को प्रकाश झा की अगली फिल्म के लिए कास्ट किया गया है. वहीं दूसरी ओर खुद कटरीना ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है...