Thursday, January 15सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड

बांदा में लवजिहाद जैसा मामला : छात्रा का अपहरण करने वाले दानिश, इमरान-इरफान गिरफ्तार

बांदा में लवजिहाद जैसा मामला : छात्रा का अपहरण करने वाले दानिश, इमरान-इरफान गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते दिनों बांदा के बदौसा में घर से कोचिंग गई छात्रा का अपहरण हो गया था। मामला लवजिहाद जैसा था। तीनों आरोपी विशेष समुदाय से थे। ऐसे में पुलिस तत्काल एक्टिव मोड पर आ गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लड़की को भी बरामद कर दिया है। जिस लड़की का अपहरण हुआ, वह नाबालिग.. बताते हैं कि जिस लड़की का अपहरण हुआ है, वह नाबालिग है। पुलिस तीनों आरोपियों को जेल भेज रही है। जानकारी के अनुसार बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले https://samarneetinews.com/police-personnel-cheated-of-thousands-in-banda-report-filed/ व्यक्ति ने थाने में सूचना दी थी कि 11 अक्तूबर को उसकी 16 साल की बेटी कोचिंग पढ़कर घर नहीं लौटी। पिता ने दुबरिया गांव के दानिश, इमरान और इरफान पर बेटी के अपहरण का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट लिखाई। बदौसा के एसएचओ विजय कुशवाहा ने...
बांदा में पुलिस कर्मी को कार का लालच देकर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

बांदा में पुलिस कर्मी को कार का लालच देकर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर मोहल्ले के रहने वाले एक पुलिस कर्मी से हजारों रुपए की ठगी हो गई। ठगों ने पुलिसकर्मी को लाटरी में कार निकलने का लालच देकर आनलाइन चूना लगाया। एक-एक कर करीब 82 हजार उसके खाते से उड़ा दिए। पुलिसकर्मी प्रेमबाबू द्विवेदी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। बांदा शहर से जुड़ा मामला, रिपोर्ट दर्ज पीड़ित पुलिस कर्मी का कहना है कि उसके मोबाइल फोन में 14 जनवरी 2015 को एक अनजान कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उनकी लाटरी लगी है। लाटरी में उन्होंने कार जीती है। फिर कहा कि कार भेजने के लिए उनके कागजात बनवाने हैं। https://samarneetinews.com/son-in-law-sat-at-in-laws-door-all-night-played-bloody-game-in-morning-read-this-shocking-news-of-banda/ इसलिए उसके लिए रुपए भेजें। पुलिस कर्मी इस झांसे में आ गया। उन्होंने अलग-अलग खात...
Kanpur : हाईवे में खड़े ट्रक में घुसा डंपर, दो घायल-घंटों लगा रहा जाम

Kanpur : हाईवे में खड़े ट्रक में घुसा डंपर, दो घायल-घंटों लगा रहा जाम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर में इटावा हाईवे पर शनिवार को एक खड़े ट्रक में डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे कानपुर-इटावा मार्ग अवरुद्ध हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को किनारे कराया। इसके बाद यातायात चालू हो सका। https://samarneetinews.com/son-in-law-sat-at-in-laws-door-all-night-played-bloody-game-in-morning-read-this-shocking-news-of-banda/ इस सबके बीच करीब ढाई घंटे का समय लग गया। लंबे जाम से लोग तिलमिला गए। बताते हैं कि एक डंपर कानपुर से इटावा की ओर जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर गुजैनी के पास खड़े ट्रक में डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रक और डंपर सड़क पर तिरछे हो गए। बताते हैं कि इससे नौबस्ता तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। सैफई निवासी चालक अमित कुमार का कहना है कि वह कोलकाता से सोनीपत कंटेनर में बोरे लादकर जा रहे थे। दोपहर में हाईवे पर हादसा ह...
बांदा में रातभर छिपकर ससुराल के दरवाजे पर बैठा रहा दामाद, सुबह खेला खूनी खेल, सास-पत्नी-साले समेत 4 घायल, पढ़िए खबर..

बांदा में रातभर छिपकर ससुराल के दरवाजे पर बैठा रहा दामाद, सुबह खेला खूनी खेल, सास-पत्नी-साले समेत 4 घायल, पढ़िए खबर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : अपनी सनक में कोई इंसान किस हद तक दरिंदी पर उतर आता है, इसका उदाहरण इस खबर से मिलता है। एक सनकी दामाद अपनी पत्नी और ससुरालियों से चिढ़कर रातभर उनके दरवाजे के पास पेट्रोल और मिर्च पाउडर व धारदार हथियार लेकर बैठा रहा। तड़के सुबह सास बाहर आई तो सबसे पहले उसपर हमला किया। वह चिल्लाते हुए खून से लतपत होकर गिर पड़ी। सास के चिल्लाने पर पत्नी और फिर उसके भाई बाहर दौड़े। सभी पर इस सनकी व्यक्ति बारी-बारी से हमला करता रहा। घायलों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर दौड़े। पेट्रोल-मिर्च पाउडर भी लाया था हमलावर ग्रामीणों को आता देख आरोपी वहां से भाग निकला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी के इरादे कितने खतरनाक थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह झोले में पेट्रोल और मिर्च पाउडर भी लेकर आया था, ताकि परिव...
UP : हमास-फलस्तीन का पक्ष लेने वाला मौलाना गिरफ्तार, 2 पर मुकदमा…Whatsapp स्टेट्स..

UP : हमास-फलस्तीन का पक्ष लेने वाला मौलाना गिरफ्तार, 2 पर मुकदमा…Whatsapp स्टेट्स..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, भारत, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुर : इस्राइल (Israel) और फलस्तीन (Palestine) के बीच जारी युद्ध को लेकर कस्बे में 2 लोगों ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली। इसमें एक मौलाना भी शामिल है। पुलिस ने मौलाना समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते हैं कि मौलाना ने धार्मिक और सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोशिश की। साथ ही दोनों हमास और फलस्तीन का पक्ष ले रहे थे। हमीरपुर में दर्ज हुआ मामला जानकारी के अनुसार कस्बा मोहल्ला हैदरिया के रहने वाले आतिफ चौधरी और चौधराना के सुहेल अंसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछली 8 अक्तूबर को फलस्तीन के समर्थन में एक पोस्ट डाली। 12 अक्तूबर को व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि इंशा अल्लाह...। https://samarneetinews.com/big-school-teacher-fell-in-love-with-10th-class-student-allegations-of-physical-relationship-in-kanpur/ ...
Banda : डेंगू से रहें सावधान, 7 और पाॅजिटिव मरीज मिले..

Banda : डेंगू से रहें सावधान, 7 और पाॅजिटिव मरीज मिले..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : डेंगू लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग लार्वा निरोधक और फागिंग का काम करा रहा है, इसके बावजूद डेंगू के पाॅजिटिव केस मिल रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल की पैथालाजी में जांच के दौरान सात नए पाॅजिटिव केस मिले। इनमें तीन लोगों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया। मरीजों की लगी लंबी कतार उधर, बुखार से पीड़ित करीब 10 लोगों को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुक्रवार को अस्पताल खुलते ही मरीजो की लंबी लाइन लग गई। पर्चा बनवाने के बाद मरीज चिकित्सकों के चेंबरों में पहुंचे। ये भी पढ़ें : बांदा में ई-रिक्शा वाले संग भागी शादीशुदा लड़की, मायके-ससुराल और पुलिस तीनों को तलाश जिला अस्पताल की पैथालाजी में तैनात एसएलटी रामलखन चौरसिया और पवन कुमार ने बताया कि डेंगू की जांच के लिए ब्लड के 45 सेंपल लिए गए थे। जांच के दौरान सात मरीजों की रिपोर्ट पाजिट...
बांदा में दर्दनाक हादसा, ससुराल आए बाइक सवार युवक की मौत

बांदा में दर्दनाक हादसा, ससुराल आए बाइक सवार युवक की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : ससुराल आए युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद वह बाइक लेकर खंती में जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर के राठ के रहने वाले कमलेश (26) पुत्र सुंदर बुधवार को बाइक से पत्नी मिथला, बेटी गुना और बेटे बाबू के साथ अपनी ससुराल मटौंध आए थे। हमीरपुर से ससुराल आए थे कमलेश पत्नी और बच्चों को छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे। मटौंध कस्बे के पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये भी पढ़ें : Kanpur : 10वीं के छात्र को दिल दे बैठी बड़े स्कूल की टीचर, बिगड़ी प्रेम-कहानी में शारीरिक संबंध और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप.. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष रामदिनेश का कहना है कि वा...
बांदा में बोले मंत्री, सरकार 11 लाख दिव्यांगजनों को 1100 करोड़ भरण पोषण को दे रही

बांदा में बोले मंत्री, सरकार 11 लाख दिव्यांगजनों को 1100 करोड़ भरण पोषण को दे रही

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेद्र कश्यप आज बांदा में हैं। उनके मुख्य आतिथ्य में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं जिला प्रशासन बांदा के सहयोग से दिव्यांगों को लाखों रुपए के सहायक उपकरण बांटे गए। आक्सीजन पार्क में दिव्यांगों को उपकरण बांटे सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में किया गया। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भरण-पोषण की धनराशि को बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। ये भी पढ़ें : बांदा : दुर्गा पूजा को लेकर पदाधिकारियों-अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश.. कहा कि प्रदेश में सरकार 11 लाख दिव्यांगजनों को 1100 करोड़ रुपए की धनराशि भरण पोषण के लिए दे रही है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, आयुक्त पु...
ई-रिक्शा वाले संग भागी शादीशुदा लड़की, मायके-ससुराल और पुलिस तीनों को तलाश

ई-रिक्शा वाले संग भागी शादीशुदा लड़की, मायके-ससुराल और पुलिस तीनों को तलाश

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक लड़की शादी के कुछ महीने बाद ही एक ई-रिक्शा वाले संग भाग गई। इतना ही नहीं जाते-जाते घर से करीब ढाई लाख के जेवर भी ले गई। अब मायके वालों के साथ-साथ ससुलालीजन और पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी है। दरअसल, परिजनों ने ई-रिक्शा वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घर से ले गई करीब ढाई लाख के जेवर भी पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है। लड़की अपने मायके में थी और स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जानकारी के अनुसार बबेरू थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी 26 मई 2022 को बिसंडा क्षेत्र में की थी। https://samarneetinews.com/big-school-teacher-fell-in-love-with-10th-class-student-allegations-of-physical-relationship-in-kanpur/ बेटी मायके में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। बीते...
बांदा : दुर्गा पूजा को लेकर पदाधिकारियों-अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश..

बांदा : दुर्गा पूजा को लेकर पदाधिकारियों-अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश..

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में दुर्गा पूजा को लेकर केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति और अधिकारियों की एक जरूरी बैठक हुई। इसमें सभी पंडालों के महामंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बांदा शहर के सभी दुर्गा पंडालों के पदाधिकारियों को दुर्गा महोत्सव और विसर्जन जुलूस के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। https://samarneetinews.com/friend-and-boyfriend-murderer-in-jhansi-body-of-tuition-student-pallavi-found-on-railway-track/ समिति के अध्यक्ष अमित से भोलू ने बताया कि सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम तथा जलसंस्थान और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। पंडाल पदाधिकारियों को बताया गया कि धीमी मधुर आवाज में डीजे बजाएं। ताकि आसपास के बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत न हो। पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज ने अधिकारियों का ध्यान सड़क के गड्ढ...