 
            आतंकी मसूद अजहर ने दी धमकी, राम मंदिर बनाया तो दिल्ली से काबूल तक लेंगे बदला
            
समरनीति न्यूज, डेस्कः देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर जहां मांग तेज हो रही है वहीं दूसरी ओर इस्लामिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भारत को इसे लेकर धमकी दी है। मीडिया रिपोर्टों की माने तो इस आतंकी संगठन के सरगना मसूद अजहर ने राममंदिर और बाबरी मस्जिद पर 9 मिनट का आडियो जारी किया है।
जैश-ए-मोहम्मद ने आडियो जारी कर दी धमकी 
इस आडियो में भारत को धमकी दी गई है कि अगर राममंदिर बनाया गया तो नई दिल्ली से लेकर काबुल तक कहर बरपाया जाएगा। मुसलमान लड़के इसका बदला लेंगे और और इसके लिए तैयार भी बैठे हैं।
ये भी पढ़ेंः आयोध्या पहुंचे उद्धव ने भरी हुंकार, बोले- श्रेय नहीं बल्कि आयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख दे सरकार
बताया जा रहा है कि इस आडियो में आतंकी सरगना मसूद ने यह भी कहा है कि राम मंदिर के नाम पर हिंदू त्रिशूल लेकर इकट्ठा हो रहे हैं और हमारे मुसलमान भाइयों को डरा रहे हैं।
कहा, ...        
        
    








