
महाकुंभ: भूटान के राजा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
समरनीति न्यूज, लखनऊ: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आज मंगलवार 4 फरवरी को महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। बताते चलें कि भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंच गए थे।
सीएम योगी रहे साथ में मौजूद
मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया था। आज मंगलवार को नामग्याल वांगचुक के साथ मुख्यमंत्री योगी महाकुंभ पहुंचे।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: सन्यासी बनीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, किन्नर अखाड़े में बनेंगी महामंडलेश्वर
वहां संगम में आस्था की डुबकी लगाई। भूटान के राजा ने संगम स्नान के बाद अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
https://samarneetinews.com/kumbh-actress-m...