
समरनीति न्यूज, डेस्क : राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज रविवार को कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। राहुल ने अपने अंदाज में बड़ा संदेश दिया। हालांकि, इस दौरान लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे।
इस इलाके को सील कर दिया गया था। सिटी सेंटर के चारों ओर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी इस मौके पर मौजूद रहीं। बताते चलें कि कल कल सोमवार को भारत जोड़ों यात्रा का समापन होना है।
बताते चलें कि 4,080 किलोमीटर लंबी इस भारत जोड़ों पदयात्रा का 30 जनवरी को समापन हो रहा है। यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। इसके बाद देशभर के 75 जिलों से होकर यात्रा गुजरी। इस यात्रा ने राजनीतिक गलियारों में काफी खलबली मचाई। इसे लेकर काफी चर्चा होती रही। अब 30 जनवरी को इस यात्रा का समापन होने जा रहा है। हालांकि, इसके परिणाम आने वाले दिनों में ही सामने आएंगे।
Lucknow : सीएम Yogi बोले-‘मोदी है तो मुमकिन है बन गया है वैश्विक मंत्र’, BJP कार्यसमिति की बैठक..
ये भी पढ़ें : खास खबर : सपा में शिवपाल यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी..
ये भी पढ़ें : UP : कैसे डोरेमोन ने बचाई 6 साल के बच्चे की जान, पढ़िए अलाया अपार्टमेंट हादसे से जुड़ी खबर