

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में नन्हे-मुन्नों ने समर कैंप में जमकर मस्ती की। पानी में छई-छप्पा-छई की, तो झूलों का मजा लेते हुए कैरम और दूसरे इंडोर गेम्स भी खेले। दरअसल, 13 मई से शुरू हुए इस पांच दिन के समरकैंप में बच्चों ने जमकर मजे लूटे। समर कैंप से बच्चों को योगा, पपेट-शो, कहानियां और नैतिक शिक्षा भी दी गईं।
5 दिन कैंप में बच्चों ने खूब की मस्ती

फिर कैंप के दूसरे दिन मेडिटेशन, फैशन शो, फिंगरपेंटिंग, क्रिकेट जैसे खेल खिलाए गए। इसके बाद तीसरे दिन डांस योगा एवं पूल पार्टी की मस्ती कराई। चौथे दिन मेडिटेशन, डांस, पूल पार्टी, सूर्य नमस्कार, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और फ्रॉग रेस का आयोजन कराया गया।

सभी इवेंट्स का मूल उद्देश्य बच्चों में चतुर्मुखी प्रतिभा को निखारना था। साथ ही उनमें मिल-जुलकर काम करने की प्रेरणा को जगाना भी।
ये भी पढ़ें : बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में दंगल, दिल्ली-हरियाणा की महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम
समर कैंप के आखिरी दिन बच्चों को समर कैंप में सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी दिए गए।

इतना ही नहीं केक काटकर इंज्वाय भी कराया गया। विद्यालय के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने कहा कि बच्चों के मनोरंजन और उनमें सकारात्मक बदवाल के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं। विद्यालय निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा ने कहा कि वह आगे भी इस तरह के आयोजन कराते रहेंगे। प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवेंद्र कुमार ने बच्चों के उत्साह की प्रशंसा की | समर कैंप में आरती, रिजवाना, कृतिका, संचिता, प्रियंका, मेनका, वसुधा, संस्कृति समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
बांदा में CBSE 10वीं-12वीं में भागवत प्रसाद एकेडमी का दबदबा, ये छात्र-छात्राएं रहे अव्वल
