महोबा में भरे चौराहे पर 3 बहनों से छेड़छाड़, भीड़ ने एक गुंडे को पकड़कर पुलिस को सौंपा
समरनीति न्यूज, महोबाः जिले में बहू-बेटियों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है। सड़क छाप गुंडों और मजनुओं की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के उदल चौक पर घर जा रहीं तीन बहनों से सरेआम गुंडों ने छेड़छाड़ की। जब इन लड़कियों ने विरोध किया तो गुंडों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
शहर में बढ़ रहीं छेड़छाड़ की घटनाएं
अच्छी बात यह रही कि वहां घटना के बाद इकट्ठा हुई भीड़ ने एक गुंडे को दबोच लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोगों का कहना है कि इन सड़कछाप मजनुओं और गुंडों की हरकतें बढ़ती जा रही हैं। इनमें पुलिस का भी कोई डर नहीं है। पुलिस को इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः बांदा में लड़की की संदिग्ध मौत के बाद परिजन कर रहे थे जल्दबाजी में अंतिम संस्कार, पुलिस ने रोका
...









