Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Bollywood: मशहूर मॉडल-अभिनेत्री मुग्धा गोडसे पहुंचीं बांदा

Famous model-actress Mugdha Godse reached Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बाॅलीवुड की अदाकारा और फेमश माडल मुग्धा गोडसे मंगलवार को बांदा पहुंचीं। यहां उन्होंने एक उत्पात का प्रमोशन किया। उन्होंने कहा कि बांदा आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने जिस उत्पात का प्रमोशन किया। उसपर भी बातचीत की।

संघर्ष से सफलता हासिल करने वाली अभिनेत्री हैं मुग्धा

Famous model-actress Mugdha Godse reached Banda

दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में एक सामान्य परिवार में जन्मीं मुग्धा उन अभिनेत्रियों या माडल में एक हैं जिन्होंने अपने संघर्ष के बल पर सफलता हासिल की है। वह कई बड़ी कंपनियों का विज्ञापन कर चुकी हैं। इसके अलावा फिल्म फैशन में भी नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया था।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ: सन्यासी बनीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, किन्नर अखाड़े में बनेंगी महामंडलेश्वर 

महाकुंभ पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता, मंत्री नंदी ने किया वेलकम..देखें Photos..