समरनीति न्यूज, लखनऊ: फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी अपनी मां के साथ महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की सराहना की। कहा कि उन्होंने रील में यहां की व्यवस्था देखी थी।
मां के साथ अभिनेत्री ने लगाई आस्था की डुबकी
सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की है। अभिनेत्री ईशा के साथ उनकी मां सामाजिक कार्यकर्ता रेखा गुप्ता और अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्री इंद्रेश उपाध्याय भी मौजूद रहे। अभिनेत्री ईशा गुप्ता का यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने वेलकम किया।
बताते चलें कि अभिनेत्री ईशा गुप्ता बेहद बोल्ड और बिंदास फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। अपनी काबलियत के दम पर उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाया है। वेब सीरीज ‘आश्रम’ फेम अभिनेत्री ईशा से पूछा गया कि फिल्मी हस्तियां भी महाकुंभ
में बढ़-चढ़कर पहुंच रही हैं, क्या यह ट्रैंड है? उन्होंने कहा, एक्टर्स का काम एक्टिंग करना है, दूसरों पर कमेंट करना नहीं। बताते चलें कि इससे पहले अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी और पूनम पांडे भी महाकुंभ पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Actress ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने पहना बाॅडीसूट-हाई बूट्स, बिंदास लुक पर फैंस फिदा
महाकुंभ: सन्यासी बनीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, किन्नर अखाड़े में बनेंगी महामंडलेश्वर