Saturday, March 22सही समय पर सच्ची खबर...

मुरादाबाद में रईसजादे ने कार से छात्राओं को टक्कर मारकर रौंदा, देखने वालों की भी निकली चीख

Car driver crushed 6 girl students in Moradabad, 3 seriously injured

समरनीति न्यूज, मुरादाबाद: मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में गोल्डन गेट स्कूल के सामने एक दर्दनाक घटना हो गई। एक रईसजादे ने कार को तेज रफ्तार दौड़ाया और सड़क किनारे खड़ीं छह छात्राओं को टक्कर मारते हुए निकल गया। मामले में मुरादाबाद के एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपी को कार समेत हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की उम्र लगभग 19 साल है।

सभी छात्राएं शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल कीं

बताते हैं कि सभी छात्राएं शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल की थीं। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि छात्राएं उछलकर सड़क पर जाकर गिरीं। सभी को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों ने आरोपी रईसजादे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

पुलिस का कहना है कि दोपहर को शिर्डी साई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा शानवी, ऋषिका रस्तोगी, इशिका सुनेजा, परी बंसल, अदिती अग्रवाल और पर्ल टंडन गोल्डन गेट स्कूल के गेट के पास खड़ी हुई थीं। तभी एक रईसजादा तेज रफ्तार कार लेकर आया और छात्राओं को टक्कर मारते हुए रौंद डाला। हादसे के बाद लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने सभी छात्राओं को कांठ रोड स्थित विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया। वहां सभी का इलाज चल रहा है। दो छात्राओं की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा: यूपी के ये 17 जिले संवेदनशील घोषित.., नकल माफियाओं पर कसेगा शिकंजा