Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

विडंबना: मेडिकल कालेज में कूड़े में मिला युवक का शव, इलाज को हुआ था भर्ती-जांच

Irony: deadbody of young man found in garbage heap

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बांदा मेडिकल कालेज में 3 दिन पहले एक युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उसका शव कूड़े में पड़ा मिला। मरीज अपनी मां की देखभाल में वार्ड में भर्ती था। रात में मां के सोने के बाद बेटा कैसे वहां पहुंचा, उसकी कैसे मौत हुई। ये सवाल सभी के दिमाग में उठ रहे हैं।

लीवर में दिक्कत होने पर भर्ती हुआ था युवक

साथ ही मेडिकल कालेज की व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में है। परिजनों ने मेडिकल कालेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित हुई है। जानकारी के अनुसार, अतर्रा क्षेत्र के आऊ गांव के राजकुमार त्रिपाठी उर्फ राजा (35) लीवर की बीमारी से ग्रसित थे। परिजनों ने उन्हें 23 फरवरी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। उनका इलाज चल रहा था।

बांदा मेडिकल कालेज में पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं

कल उनका शव इमरजेंसी के ठीक पास में स्थित वार्ड ब्लॉक के मेडिसिन विभाग के पीछे नाली के पास कूड़े के ढेर में पड़ा मिला। पिता शिवऔतार ने कहा कि उनकी पत्नी चंद्रप्रभा देखभाल कर रही थीं।

ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर : बांदा मेडिकल कालेज प्राचार्य व 3 डाक्टर्स समेत 9 के खिलाफ दुष्कर्म-हत्या का मुकदमा

रात 12 बजे तक बेटा बेड पर ही था। इसके बाद मां की आंख लग गई। सुबह उन्होंने बिस्तर देखा तो बेटा वहां नहीं था। मां ने काफी तलाश की। बाद में बेटा कूड़े के ढेर पर मृत पड़ा मिला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह व मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा ने फोर्स व फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सनसनीखेज : बांदा मेडिकल कालेज में बच्चे को जन्म देकर लापता महिला का शव मिला, दुष्कर्म कर हत्या..

उधर, मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. एसके कौशल का कहना है कि भर्ती कराया गया युवक लिवर की बीमारी से ग्रसित था। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।

3 सदस्यीय कमेटी कर रही मामले की जांच

उधर, मृतक के परिजनों ने मेडिकल कालेज प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी मेडिकल कालेज में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। प्रधानाचार्य समेत स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा हुआ था।

ये भी पढ़ें: सनसनीखेज : बांदा मेडिकल कालेज में बच्चे को जन्म देकर लापता महिला का शव मिला, दुष्कर्म कर हत्या..

यूपी की बड़ी खबर : बांदा मेडिकल कालेज प्राचार्य व 3 डाक्टर्स समेत 9 के खिलाफ दुष्कर्म-हत्या का मुकदमा