Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: कैदियों ने जेल में गंगा स्नान कर कमाया पुण्य, यह शपथ भी ली..

Banda Jail: Prisoners earned virtue by bathing in Ganga

समरनीति न्यूज, बांदा: महाकुंभ के बीच बांदा जेल में बंद कैदियों ने भी गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। सभी बंदियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा स्नान किया। दरअसल, जेल में बंदियों का गंगा स्नान सरकार की पहल पर संभव हो सका है। कारागार मंत्री ने लखनऊ में सभी बंदियों को गंगा स्नान कराने के साथ शुरूआत की।

महाकुंभ से मंगाया गया गंगा जल

Banda Jail: Prisoners earned virtue by bathing in Ganga

इसके बाद प्रदेश की सभी जेलों में यह क्रम चला। बांदा जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने विशेष वाहन को भेजकर महाकुंभ से कलश में गंगा जल मंगवाया। जेल अधीक्षक श्री गौतम ने वैदिक रीति-रिवाज, मंत्रोच्चार के बीच गंगा जल को कारागार के कुएं में प्रवाहित किया।

जेल अधीक्षक ने दिलाई यह शपथ..

Banda Jail: Prisoners earned virtue by bathing in Ganga

फिर सभी बंदियों ने इस कुएं के जल से स्नान किया। सभी ने गंगा मां को प्रणाम करते हुए जल्द अपनी-अपनी रिहाई के लिए प्रार्थना की। जेल अधीक्षक श्री गौतम ने सभी बंदियों को शपथ दिलाई कि रिहाई के बाद वे अच्छे नागरिक की तरह समाज की मुख्यधारा में जुड़कर जीवन यापन करेंगे। इस अवसर पर जेलर राजेश मौर्य के अलावा अन्य स्टाॅफ भी मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा स्वराज कालोनी में बड़ी घटना, मां व दो बेटियों ने खाया जहर-एक की मौत  

वजह आई सामने, बांदा में मां ने बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खाया-एक बेटी की मौत