समरनीति न्यूज, बांदा: महाकुंभ के बीच बांदा जेल में बंद कैदियों ने भी गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। सभी बंदियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा स्नान किया। दरअसल, जेल में बंदियों का गंगा स्नान सरकार की पहल पर संभव हो सका है। कारागार मंत्री ने लखनऊ में सभी बंदियों को गंगा स्नान कराने के साथ शुरूआत की।
महाकुंभ से मंगाया गया गंगा जल
इसके बाद प्रदेश की सभी जेलों में यह क्रम चला। बांदा जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने विशेष वाहन को भेजकर महाकुंभ से कलश में गंगा जल मंगवाया। जेल अधीक्षक श्री गौतम ने वैदिक रीति-रिवाज, मंत्रोच्चार के बीच गंगा जल को कारागार के कुएं में प्रवाहित किया।
जेल अधीक्षक ने दिलाई यह शपथ..
फिर सभी बंदियों ने इस कुएं के जल से स्नान किया। सभी ने गंगा मां को प्रणाम करते हुए जल्द अपनी-अपनी रिहाई के लिए प्रार्थना की। जेल अधीक्षक श्री गौतम ने सभी बंदियों को शपथ दिलाई कि रिहाई के बाद वे अच्छे नागरिक की तरह समाज की मुख्यधारा में जुड़कर जीवन यापन करेंगे। इस अवसर पर जेलर राजेश मौर्य के अलावा अन्य स्टाॅफ भी मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा स्वराज कालोनी में बड़ी घटना, मां व दो बेटियों ने खाया जहर-एक की मौत
वजह आई सामने, बांदा में मां ने बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खाया-एक बेटी की मौत