समरनीति न्यूज, बांदा: दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड। पंखा चलाने की मजबूरी और फिर हल्का कंबल और चादर ओढ़ने की मजबूरी। बदलते मौसम का यह सितम लोगों पर भारी पड़ रहा है। खासकर छोटों बच्चों के लिए बीमारी का सीजन जैसा है। ऐसे में बांदा के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर जे.विक्रम बच्चों का खास ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।
बदलते मौसम में यह सलाह
साथ ही डाॅक्टर की सलाह बच्चों का समय पर टीकाकरण कराने की भी है। डाॅ विक्रम का कहना है कि अभी दिन में गर्मी और रात में हल्की सर्दी होती है। ऐसे में बच्चे जल्दी बीमार पड़ते हैं। जरा सी लापरवाही बच्चों की दिक्कत बढ़ा सकती है।
ना करें टीकाकरण में देरी
इसलिए समय रहते बच्चों को इनफ्लूंजा, एमएमआर, हेपेटाइटिस-ए और बाकी जरूरी टीकें जरूर लगवाएं। टीकाकरण विक्रम चाइल्ड केयर सेंटर में किसी भी समय कराया जा सकता है। इसके अलावा बच्चे को बुखार, खांसी और जुकाम जैसी समस्या हो तो तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं। इसमें बिल्कुल भी देरी न करें।
बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम: टूटी-फूटी पिच पर प्रैक्टिस को मजबूर क्रिकेट खिलाड़ी