

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में शानदार पारी खेलने वाले आईपीएस अधिकारी अभिनंदन का तबादला हो गया है। वह अब मिर्जापुर के पुलिस कप्तान बना दिए गए हैं। एक सरल, सौम्य व्यक्तित्व के धनी आईपीएस अभिनंदन के

तबादले की खबर ने सभी को थोड़ा मायूस करने का काम किया। पुलिस लाइन में उनका विदाई समारोह हुआ। महकमे के अधिकारियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों ने भी उनको फूल-माला भेंटकर विदाई दी।
15 जून 2021 को आए थे बांदा के SP बनकर
15 जून 2021 को बांदा के एसपी बनकर आए अभिनंदन ने जिले की पुलिस को एक नया तेज-तर्रात पुलिसिंग वाला फेस दिया। बांदा पुलिस ने उनके नेतृत्व में कई एनकाउंटर किए। कई नामी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों और गैंग का सफाया किया। उनके नेतृत्व में बांदा पुलिस ने सफलता के एक नहीं, बल्कि कई झंडे गाढ़े।
ये भी पढ़ें : UP : देर रात 3 IPS के तबादले, अनिल कुमार बने चंदौली के SP
उनका व्यवहार सभी के साथ सरल और मिलनसार रहा। यही वजह रही कि उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई। सभी ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन खुद भी थोड़ा भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई बात हो, सलाह की जरूरत हो तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम समेत सभी क्षेत्राधिकारी, आरआई और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Banda : नए SP अंकुर हैं चित्रकूट की SP वृंदा शुक्ला के पति, पढ़िए पूरी खबर..
Banda : नए SP अंकुर हैं चित्रकूट की SP वृंदा शुक्ला के पति, पढ़िए पूरी खबर..
