Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: 8वें दिन आंखों में दर्द समेटे दुनिया छोड़ गई 3 साल की मासूम, कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता..

Banda: 3-year-old rape victim dies in Kanpur on eighth day

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में लगभग 8 दिन पहले दुष्कर्म का शिकार हुई 3 साल की मासूम बच्ची ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम से इंसानियत शर्मसार हो गई। इस बच्ची का कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताते हैं कि 8 दिन लगातार बच्ची की हालत गंभीर बनी रही।

एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ था आरोपी

आखिरकार दर्द लिए दुनिया छोड़कर चली गई। कानपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के शव का तीन डाॅक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है।

Breaking: Encounter in Banda- 3 year old innocent abducted and raped-then left in jungle

बताते चलें कि मामले में बांदा पुलिस आरोपी सुनील निषाद को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी के पैर में गोली लगी थी।

कानपुर रेफर हुई थी बच्ची, यह पूरा मामला..

जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते मंगलवार (3 जून) को शादीशुदा युवक सुनील निषाद टॉफी का लालच देकर मासूम को घर में उठा ले गया।

Breaking: Encounter in Banda- 3 year old innocent abducted and raped-then left in jungle

वहां उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की। वह बेहोश हो गई तो आरोपी उसे मरा समझकर मछली रखने वाले थर्माकोल के डिब्बे में रखकर साइकिल से जंगल ले गया। वहां फेंककर चला आया।

रात 2 बजे जंगल में गंभीर हालत में मिली थी मासूम

मामले में बांदा पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया था। बच्ची को रात 2 बजे खून से लतपत गंभीर हालत में जंगल से बरामद किया गया। उसके शरीर पर चोटों के निशान और बेहद डरी सहमी थी। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। वहां से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज। फिर गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया था।

Banda: 3-year-old rape victim dies in Kanpur on eighth day

कानपुर के हैलट में लगातार गंभीर बनी थी हालत

बीते दिवस बुधवार को कानपुर के अस्पताल में बच्ची ने दम तोड़ दिया। डाॅक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया है। बांदा पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। इस मामले की चार्जशीट जल्द से जल्द कोर्ट में दाखिल कर दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी। आरोपी फिलहाल जेल में है।

ये भी पढ़ें: आपत्तिजनक Video Viral, भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निकाले गए, पढ़ें पूरी खबर.. 

ये भी पढ़ें:UP: बिजली के लिए तपते हाइवे पर लेटे ग्रामीण-महिलाएं और बच्चे भी, लापरवाह अफसरों को झकझोरा

UP: महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से बैड टच करने वाले क्रीड़ाधिकारी और कोच के खिलाफ मुकदमा