Tuesday, January 14सही समय पर सच्ची खबर...

Video-बांदा ब्रेकिंग : दुकानों में भीषण आग, दमकल मौके पर..

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में मंगलवार रात करीब 10.20 बजे अतर्रा चुंगी के पास दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग एक दुकान के बाद तेजी से फैली और आसपास की आधा दर्जन दुकानों को चपेट में ले लिया।

अतर्रा चुंगी के पास का मामला

Banda Breaking massive fire broke out in shops some time ago

आग की यह घटना अतर्रा चुंगी पुलिस चौकी के बिल्कुल पास हुई। पुलिस कर्मियों ने कंट्रोल रूम और दमकल को सूचना दी। चर्चा है कि दमकल की एक गाडी पहुंचने से पहले ही रास्ते में खराब हो गई। हालांकि, बाद में दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस और दमकल के जवान मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : Video : झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती ने लगाए ठुमके, लाल बत्ती जली-हूटर भी बजा-भौकाल टाइट-जांच शुरू