Monday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती ने लगाए ठुमके, लाल बत्ती जली-हूटर भी बजा-भौकाल टाइट-जांच शुरू

समरनीति न्यूज, लखनऊ : Video Viral सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में एक बार बाला SDM लिखी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर जमकर ठुमके लगाती दिख रही है। साथ में एक युवक भी मस्त होकर मटकता दिख रहा है। जिस गाड़ी पर युवक-युवती डांस कर रहे हैं, वह बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के एसडीएम की बताई जा रही है।

अधिकारियों ने कही यह बात

हालांकि, अपर जिलाधिकारी झांसी ने इसे प्राइवेट फर्म की गाड़ी बताया है। उनका कहना है कि डांस के समय कोई अधिकारी या कर्मचारी वहां नहीं था। ड्राइवर की भूमिका की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। इस वीडियो ने पूरे प्रशासन को शर्मसार करने का काम किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के झांसी से यह चौंकाने वाला वीडियो आया है। यह वीडियो बड़ागांव क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एसडीएम लिखी गाड़ी पर एक बार बाला ठुमके

लगा रही है। कुछ ही सेकेंड बाद एक युवक भी मस्त होकर गाड़ी के बोनट पर चढ़ जाता है। फिर दोनों मिलकर खूब डांस करते हैं। इतना ही नहीं जब डास हो रहा था तो गाड़ी की लाल बत्ती जलाई गई और हूटर भी तेज आवाज में बज रहा था। यानी पूरा भौकाल मचाकर डांस किया गया। अब पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से

वायरल होते वीडियो से अधिकारियों की किरकिरी

जांच कर रही है। कोई एसडीएम की लापरवाही बता रहा है तो कोई पुलिस की। असल में यह गाड़ी बीडा के ओएसडी के साथ अटैच है। गाड़ी का चालक प्राइवेट फर्म से अटैच है। वह निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाड़ी ले गया था। बहरहाल, कुछ भी लेकिन इसी वीडियो के वायरल होने से पूरे झांसी प्रशासन की भद्द पिट गई है। अधिकारियों की किरकिरी भी हो रही है।

ये भी पढ़ें : Banda : नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शव, किशोरी की पहले हो चुकी मौत