Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

दुखद: बांदा में अलग-अलग हादसों में 3 घरों के चिराग बुझे

Road accident in Banda three youths died

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटे में हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक बाइक पर सवार थे। वहीं एक युवक किसान था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेदा गांव के मजरा गाड़ी डेरा निवासी 26 वर्षीय राजेंद्र निषाद शनिवार शाम बाइक से घरेलू सामान लेने जा रहे थे।

तिंदवारी में जसईपुर के पास हादसा

जसईपुर के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक माटा गांव के पास स्थित एक ढाबे पर ट्रक खड़ा करके फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: बांदा माहेश्वरी देवी मंदिर में रामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर अहम बैठक

उधर, एक अन्य हादसे में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बहिरवारा गांव के रामबाबू (34) एक फाइनेश कंपनी में काम करते थे। रात में अतर्रा से बाइक से घर लौट रहे थे।

जमुनीपुरवा गांव के पास हुई दुर्घटना

शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुरवा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। बाद में उनकी मौत हो गई। एक अन्य हादसे में मर्का थाना क्षेत्र के औगासी के सुदंर (30) किसानी करते थे। शनिवार सुबह खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारेत हुए रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

झांसी: पूर्व मंत्री की बहू का शव मिला, पति और प्रेमी के साथ हुई शराब पार्टी और फिर..