
बांदा DM जे. रीभा ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा डीएम जे. रीभा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित किया। 10 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
जिला अस्पताल परिसर में रक्तान शिविर का यह आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं की प्रशंसा की। साथ ही ब्लड डोनेट करने वालों को प्रशस्तिपत्र भी दिया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. बिजेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ. आरएन प्रसाद, डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. किशुन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस 2025: बांदा कारागार में जेल अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण-देश भक्ति के गीत गूंजे
ये भी पढ़ें: बांदा: DIG और SP ने किया ध्वजारोहण-17 पुलिसकर्मियों और शहीदों के परिवारों का सम्मान भी
https://samarneetinews.com/banda-dig-and-sp-hoisted-flag-17-policemen-and-families-of-martyrs-were-honored/
...